Saturday, 12 December 2015

 Window 7 installation in hindi

Window 7 installation in Hindi
Window 7
Window 7 installation in hindi 
आइये आज जानते है की हम आराम से अपने सिस्टम में window 7 डाल सकते हैं
window7 डालने से पहले आपके पास window 7 की Bootable DVD होनी चाहिए और कंप्यूटर के डइवर की सीडी होना जरूरी है।
अपने कंप्यूटर की डीवीडी ड्राइव मे window 7 की Bootable DVD डाल दें। कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें और जेसे ही वह स्टार्ट हो जो कीबोर्ड के सहायता से F10 या Delete की दबाएं। इसके बाद बूट आर्डर मेन्यू मे जाकर डीवीडी रोम को Select करें। जिससे कंप्यूटर खुलने के बाद सीधे आपके DVD ROM को ही रीड करें

Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi
ये सेटिंग करने के बाद अपने सिस्टम को Restart करे सिस्टम on होने के बाद आपकी स्क्रीन पर window की लोडिंग फाइल का आइकन आएगा जैसा आप image में देख रहे है
Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi
इसके बाद एक और window खुलेगी जिसमे आपको language और टाइम जोन सेट करना है टाइम सेट करने के बाद Next पर Click कर दे
Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi
फिर अगले स्टेप पर इंस्टाल नाव पर click कर दे


Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi

  अब A accept पर Click करने के बाद नेक्स्ट पर Click कर दे
Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi
अगली window में आपको upgrade पर Click करना है

Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi
फिर जो अगली window खुलेगी उसमे आपकी Hard Disk के पार्टीशन शो होंगे जिसमे आपको C ड्राइव पर Click करके next पर Click करना है
नोट-अगर आप किसी नयी हार्ड डिस्क में window डाल रहे हो तो आप यहाँ अपनी पसंद के हिसाब से ड्राइव के पार्टीशन भी बना सकते हो
Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi
  Next पर Click करने के बाद आपके सिस्टम में window की फाइल कॉपी होना सुरु हो जाएगी
Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi
फाइल कॉपी होने के बाद आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा

Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi
2 या 4 मिनट का इन्तेजार करने के बाद एक और window खुलेगी जिसमे आपको यूजर नेम पर पासवर्ड डालना होगा जैसा की आप image में देख रहे हैं |

Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi

 
फिर अगले स्टेप में आपको window7 की प्रोडक्ट की डालनी होगी फिर नेक्स्ट पर Click करे
Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi
इसक बाद Ask me later पर Click करे
Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi
फिर अगले स्टेप में आपको Time Zone में आकर टाइम और डेट सेट करने के बाद Next पर Click करना है
Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi
इसके बाद होम नेटवर्क पर Click करने के बाद Next पर Click कर दे
Window 7 installation in Hindi
Window 7 installation in Hindi

इसके बाद 2 या 3 मिनट का इंतजार करे वेलकम स्क्रीन के बाद आपके सामने window7 का डेस्कटॉप आ जायेगा आपकी window7 डल चुकी है
अब आपको अपने Motherboard Driver की सीडी से अपने सिस्टम में ड्राइवर डालने होने ड्राइवर डालने के बाद आपका System Window7 के साथ  रेडी है

अगले पोस्ट के लिए इन्तेजार करे |

0 comments:

Post a Comment