Importance of computer
![]() |
importance of computer |
माऊस व्हील
एक तीसरा बटन के तरह कैसे का करता है? |
माऊस व्हील
एक तीसरे बटन की तरह काम करता है, जो की माउस मैं नहीं होता है। किसी भी लिंक पर
माऊस व्हील को क्लिक (click)(click)
करने से वह जालपृष्ठ(website)
सीधे एक नए टैब में खुलता है। किसी भी खुले हुए टैब पर माऊस व्हील को क्लिक (click) करने पर वह
टैब बन्द हो जाता है।
बड़ा टेक्स्ट
एक साथ सेलेक्ट कैसे किया जाता है?
किसी भी
टैक्स्ट एडिटर(editor) में बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये टैक्स्ट के सुरुआत
में एक क्लिक (click)
करें और फिर शिफ्ट के साथ दबाकर अंत में एक बार क्लिक (click) करें। इससे
टेक्स्ट को आसानी से सेलेक्ट किया जा सकता है।
यू-ट्यूब पर
प्रदर्शित वीडियो की क्वालिटी कम या ज्यादा कर के
हम
उसके लोड होने का समय भी कम या ज्यादा कर सकते हैं। और वीडियो को थोड़ा अच्छा
थोड़ा खराब से देख सकते हैं। गुणवत्ता(quality)
जितनी अच्छी होगी लोड होने में उतना अधिक समय लगेगा। वीडियो की गुणवत्ता(quality)
प्लेयर के निचले दाएँ हिस्से में 1 संख्या के रूप में भी लिखी होती है और उसी जगह
क्लिक (click)
करके उसे बदला या दूसरा भी लाया जा सकता है। ये संख्याएँ कुछ इस प्रकार होती हैं 240P,
360p, 720p, 1080pइत्यादि। जितनी बड़ी संख्या उतनी अच्छी गुणवत्ता(quality)
होगी।
कुंजी(key) की सहायता
से जालपृष्ठ(website) को
रिफ्रेश या रिलोड कैसे किया जाता है?
F5कुंजी(key) से हम किसी
भी जालपृष्ठ(website) को
रीफ्रेश या रीलोड कर सकते हैं।
कुंजी(key) की सहायता
से आगे पीछे के जालपृष्ठों पर कैसे जाते हैं?
Alt कुंजी(key) के साथ <left
arrow>या <right arrow>से
हम पहले या बाद के जालपृष्ठ(website) पर
जा सकते हैं।
Ctrl कुंजी(key) के साथ + और
- दबाने से
कोई भी जालपृष्ठ(website) के
आकार (चित्र और अक्षर दोनों) को बड़ा या छोटा कर सकते हैं। बड़ा या छोटा करते हुए
मूल(original) आकार में लाने के लिए Ctrl + 0 का
प्रयोग किया जाता हैं।
नए जालस्थल
का पता लिखना हो तो कैसे लिखेंगे?
बिना माऊस
क्लिक (click) किए
Alt+Dदबा कर हम एड्रेस(address) बार पर पहुँच सकते
हैं।
सभी
ब्राउज़रों (brouser)के लिये उपलब्ध एक्सटेंशन के द्वारा एक कंप्यूटर पर किसी एक
ब्राउज़र(brouser) में लगाये गये पुस्तचिह्न (बुकमार्क या फ़ेवरेट्स) अनेकों(different)
कंप्यूटरों और ब्राउज़रों पर एक साथ लाए जा सकते हैं। केवल उन सब जगहों पर
एक्समार्कस इन्सटॉल (install) होना चाहिये। यही नहीं, इस
एक्सटेंशन के द्वारा ब्राउज़िंग इतिहास(brousing history), खुले
हुए टैब, तथा कूटशब्दों के साथ भी यही किया जाता
है |
इंटरनेट पर
चैट तथा बातचीत कैसे करेंगे?
इंटरनेट पर
चैट तथा बातचीत करने के लिए कई अलग-अलग सॉफ़्टवेयर (softwares)हैं जैसे मैं गूगल
टॉक, याहू,मैसेंजर, स्काईप, इत्यादि।
इन सबको अलग-अलग प्रयोग करने की जगह अगर पिडगिन (pidgin)नामक मुक्त सॉफ़्टवेयर उपियोग
किया जाय तो यह लगभग सभी चैट सॉफ़्टवेयर का काम अकेले ही कर सकता है। इसके द्वारा
किसी ऐकाउंट से भी चैट की जाती है चाहें वो गूगल हो, हॉटमेल, याहू, फ़ेसबुक, या
कोई और हो। यह हि नहीं बलके इसमें एक ही बार में अनेक ऐकाउंट से चैट तथा बात की जा
सकती है। इसका एक और भी आकर्षण यह है कि यह विंडोज़ (windows)के साथ-साथ अन्य
ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे मैक ओ एस, लिनक्स, बी
एस डी, इत्यादि पर भी उपलब्ध है।
0 comments:
Post a Comment