जानिए कंप्यूटर का महत्व
आज के समय पूरे सुनिया मे
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति बचा होगा जो किसी न किसी रूप से कंप्यूटर (Computer) ज्ञान या उससे होने वाले कामो से न जुड़ा हो. आज कंप्यूटर
(Computer) ज्ञान ने साक्षरता का परिभाषा ही बदल कर रख दिया है.
आज के समय जो कंप्यूटर (Computer) ज्ञान नहीं जानता उससे निरक्षर कहा जाता हैं.
आज के समाज मे जो कंप्यूटर
(Computer) नहीं जानता उससे मुर्ख कहा जाता हैं . आजकल कंप्यूटर
(Computer) बहुत महत्वपूर्ण हो गया है , क्योंकि यह बहुत
ही सटीक ज्यादा तेज है, और कई कार्य को बहुत आसानी से हासिल कर सकता
हैं. आज की इस दुनिया में कंप्यूटर (Computer) बहुत उपयोगी हैं हम अनगिनत काम कंप्यूटर (Computer) के
द्वारा कर सकते हैं. मौसम का अनुमान और कई अन्य मुस्किल चीजों भी आसानी से हो जाती
हैं. आज दुनिया का कोई भी इंसान नहीं बचा हैं जो किसी ना किसी रूप से कंप्यूटर (Computer) से ना
जुड़ा हुआ हो
हम्रारे देश मे लगभग आधी
से ज्यादा आबादी हिंदी भाषा , लिख बोल और समझ सकती हैं. परन्तु अधिकांश लोगो
के मन मे कंप्यूटर (Computer) ज्ञान को लेके एक धारणा बनी हुई है की कंप्यूटर (Computer) ज्ञान केवल वही लोग इस्तेमाल कर सकते है जो अंग्रेजी जानते है. उनकी यह धारणा पूर्णता गलत भी नहीं
है. अगर बस चार से पांच वर्ष पहले की बात करे तो उस समय कंप्यूटर (Computer) ज्ञान पर अंग्रेजी का ही बोल-बाला था. हिंदी भाषा के इस्तेमाल करने के लिए अलग से फॉण्ट (Font) डाउनलोड करना पड़ता था. इसके वाबजूद भी केवल हिंदी
भाषा लिखा जा सकता था हिंदी भाषा मे कंप्यूटर (Computer)
ज्ञान को निर्देश नहीं दिया जा सकता था. परन्तु आज यह
बातें एक मिथ्या बन कर रह गयी हैं. अब हम कंप्यूटर (Computer) ज्ञान को पूर्णताः हिंदी भाषा मे इस्तेमाल कर सकते है. जरूरत हैं तो सिर्फ एक
सही मार्गदर्शन की.
हमारे इस ब्लॉग का
उद्देश्य उन लोगो तक कंप्यूटर (Computer) ज्ञान को
पहुँचाना है जिन्हें अंग्रेजी समझने मे
समस्या होती हैं ताकि वो भी तकनीकों का पूरा लाभ उठा पाए. हमने इस ब्लॉग को कंप्यूटर
(Computer) ज्ञान के शुरुवाती अध्याय से शुरुआत किया है. उम्मीद
है यह ब्लॉग आपको सम्पुर्ण सहयोग प्रदान करेगा.
0 comments:
Post a Comment