आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की कंप्यूटर में बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाते हैं ?
How to make folder without name
![]() |
Folder Without Name |
मेरे प्यारे दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप अपने कंप्यूटर के विंडोज में बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाते हैं है दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्क्रीन पर राईट क्लिक करते हैं और राईट क्लिक करने पर आपको जिसमे कई सारे आप्शन दिखाई देगा उसी में आपको एक आप्शन NEW दिखेगा जहाँ पर आप माउस के पॉइंटर को ले जायेंगे तो वह से आपको कई सारे आप्शन और भी दिखेंगे जिसमे एक ओपन फोल्डर का भी होगा, आप फोल्डर पर क्लिक कर देंगे क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर न्यू फोल्डर नाम से एक फोल्डर तुरंत बन जायेगा
अब इस फोल्डर का नाम बदलने के लिए आप सबसे उस फोल्डर पर
(न्यू फोल्डर) पर राईट क्लिक करेंगे तो आपको कई सारे आप्शन दिखेगे जिसमे एक आप्शन Rename का होगा आप Rename पर क्लिक करदेगे और अब आप Keyboard के मदद से बैकस्पेस बटन को प्रेस करेंगे ऐसा करते ही आपका फोल्डर पर से न्यू फोल्डर नाम हट जायेगा अब आपको अपने के बोर्ड से Alt+ 0160 प्रेस करके इंटर प्रेस करना है
अगले नए टिप्स के लिए इंतज़ार करें
Wynn Hotel Las Vegas and Casino - Mapyro
ReplyDeleteThe Wynn Casino is located in the center of the Las Vegas Strip 계룡 출장마사지 and offers the ultimate in gaming and hospitality, featuring more than 2600 electronic games, Rating: 4 · 1,005 천안 출장샵 reviews · Price range: $$ (Based on 의정부 출장샵 Average Nightly Rates for a 성남 출장샵 Standard Room from our 거제 출장안마 Partners)Which popular attractions are close to Wynn Hotel Las Vegas and Casino?What are some of the property amenities at Wynn Las Vegas and Casino?